सरपंच ने दी सफाईकर्मी को जान से मारने की धमकी , थाने में शिकायत दर्ज ,

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सरपंच ने दी सफाईकर्मी को जान से मारने की धमकी , थाने में शिकायत दर्ज ,

 सरपंच ने दी सफाईकर्मी को जान से मारने की धमकी , थाने में शिकायत दर्ज ,

पथरिया (राजेन्द्र प्रजापति) ग्राम पंचायत गंगद्वारी में हुई गड़बड़ी पर मुख्यमंत्री कार्यालय से आए पत्र के बाद हरकत में आया प्रशासन  ।पथरिया ग्राम पंचायत गंगद्वारी में सरपंच द्वारा किए गए घोटालों में आए दिन सुर्खियों में बना हुआ है स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकायत के बाद शासन प्रशासन में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जिससे वहां तनाव की स्थिति भी बनी हुई है  जिस पर मुख्यमंत्री जनदर्शन में ग्रामीणों द्वारा राकेश श्रीवास के नेतृत्व में शिकायत करने पर प्रशासन हरकत में आया और उसकी जांच समिति गठित कर कार्यवाही की जा रही है । बताया जाता है कि सरपंच भूपेंद्र लोधी द्वारा शासन की योजनाओं का अपने लोगों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जाती है वही आमजन गरीब तबकों के लोगों को परेशान किए जाने की शिकायत है ।

लोगों ने ज्ञापन में बताया है की आवास राशन कार्ड जैसी योजनाओं का क्रियान्वयन चिन्हांकित लोगों को दिया जाता है जिसके तहत गांव में सार्वजनिक नलकूपों को अपने कब्जे में कर लिया गया है। जबकि वह जमीन शासकीय है किसी भी तरह की शिकायत पर लोगों को धमकियां एंव जान से मारने की धमकी  दी जाती है जिसकी रिपोर्ट आरक्षी केंद्र में राकेश श्रीवास द्वारा दिन बुधवार  को शिकायत किया गया है ।

वही पथरिया  तहसीलदार जयंती देवांगन ने बताया कि शासन से पत्र मिला है जिसका समिति गठित कर जांच पूर्ण कर ली गई है वह जानकारी शासन को भेजी जाएगी। सूत्रों ने बताया है कि सरपंच भूपेंद्र लोधी द्वारा गड़बड़ी की जांच बेजा कब्जा चावल घोटाला एवं वित्तीय अनियमितता पाई गई है इसके अलावा मुरूमीकरण नाली निर्माण मेरी शिकायत की गई थोड़ी बरसात में पानी की निकासी नहीं हो पाती सड़कों घरों पर पानी जाम रहता है जिससे बारिश के जहरीले जंतु का डर बना रहता है वही बिजली खंभों से लाइट अभी गायब हैं स्थानी समाजसेवी युवा नेता राकेश श्रीवास शासन से शीघ्र कार्यवाही की मांग करते हुए कहा है कि आगामी आंदोलन के रूप में एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा  ।  इस मामले में जनपद  सीईओ जेआर भगत ने कहा कि  समिति द्वारा जांच कर कारवाही की प्रति उच्चाधिकारियों तक भेज दी गई है।


थाना प्रभारी पथरिया - जितेंद्र कुम्भकार 

शिकायत प्राप्त हुआ है मामले का जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ