कुसमी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 में नाली निर्माण कार्य में किया जा रहा है भ्रष्टाचार
कुसमी(अशरफ अली) नगर पंचायत कुसमी में टेंडर के माध्यम से निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें ठेकेदारों सुमित गुप्ता के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। वार्ड 6 के पार्षद बालेश्वर ने लोगों का परेशानी को देखते हुए पत्र लिखकर उसे जांच व आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुवे मिट्टी व गिट्टी को हटाने को आवेदन भी दिया गया पर कोई सुनवाई नई हो पाई ।
नगर पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य में घटिया मटेरियल का उपयोग कर रहे हैं ठेकेदार।
लगता है इन बारिश में ही बह जाएगी नाली। वार्ड वासी ने बताया की सबसे घटिया निर्माण काम ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है बेस जहां बन रहा है उसमें पानी पार होने के कारण । इससे सीमेंट का मटेरियल भी बह जा रहा है जिसमे ढलाई किया हुआ बेस में गिट्टी नजर आ रहा है। लोगो में ये चिंता बना हुआ है की कितने दिन चल पायेगा सीमेंट ना छड़ नाही गिट्टी सही से डाला जा रहा है ठेकेदार के द्वारा मनमानी कार्य किया जा रहा है। जिसका हमारे संवाददाता के द्वारा सीएमओ को नाली का घटिया निर्माण कार्य का काम को दिखाया गया था जिसका खबर प्रकाशित भी किया गया था उसके बाद सीएमओ ने बोला कि काम बंद करवा दूंगा बरसात के बाद काम चालू होगा पर सीएमओ और ठेकेदार की मिलीभगत से धड़ल्ले से काम किया जा रहा है।















0 टिप्पणियाँ