संसदीय सचिव चिंतामणि महराज ने कुसमी के स्वामीआत्मानंद स्कूल में किया वृक्षारोपण
कुसमी(अशरफ अली) विधायक चिंतामणि महराज के द्वारा कुसमी के स्वामीआत्मानंद अंग्रेज़ी स्कूल में वृक्षारोपण कर कुसमी वन विभाग के टीम के साथ पर्यावरण संरक्षण का शपथ भी लिया और बताया की यह दिन मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य और बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।
प्रकृति के अनियंत्रित दोहन से पर्यावरण के साथ-साथ जीवन के लिए भी संकट उत्पन्न हो रहा है। अब समय आ गया है कि अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए हम संजीदगी से पर्यावरण को बचाने की दिशा में सोचें और अधिक काम करें, अन्यथा आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ हवा मिलना भी दुष्कर हो जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन भगत ,जनपद अध्यक्ष अरुण गुप्ता ,स्वामीआत्मानंद प्राचार्य माणिकचंद गुप्ता ,प्रभारी सहायक वन कालीराम ,सहकारी समिति अध्यक्ष विनोद राम ,मण्डी अध्यक्ष बालेसवर राम ,ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री सानउल्ला ,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव पूर्णिमा सेमारिया ,पीसीसी सदस्य सोनू ,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर ,NSUI विधानसभा अध्यक्ष रासीद आलम ,पार्षद छत्रपति ,ललित निकुंज ,वाहिद ,एल्डरमैन जवाहिर लकड़ा ,ज़िला कांग्रेस सचिव अरुण गुप्ता ,व कार्यकर्ता साथी विशेष रूप से उपस्थित रहे।















0 टिप्पणियाँ