काल बना कालम गड्ढाः डूबने से 4 साल के बच्चे की मौत, खेलते समय हुआ हादसा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

काल बना कालम गड्ढाः डूबने से 4 साल के बच्चे की मौत, खेलते समय हुआ हादसा

 काल बना कालम गड्ढाः डूबने से 4 साल के बच्चे की मौत, खेलते समय हुआ हादसा

 बलरामपुर(सुनील चेरवा) जिले के पुलिस चौकी रनहत  में घर के आंगन में कालम का गड्ढा एक मासूम के लिए काल बन गया. 4 साल के बच्चे की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.

घटना थाना चलगली चौकी रनहत की है. घटना के वक्त घर के सभी सदस्य किसी काम में व्यस्त थे. मासूम हनोक आंगन में खेल रहा था, तभी अचानक वह कालम गड्ढे में गिर गया, जब कुछ देर तक हनोक की कोई गतिविधियां नहीं मिलीं तो परिजन उसे ढूंढने लगे. वहीं जब घर के आंगन में बने कालम गड्ढे में देखा तो हनोक औंधा पड़ा था. आनन-फानन में उसे परिजन बाहर निकाले तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पानी अधिक होने से उसकी मौत हो चुकी थी.

वहीं मामले की सूचना रनहत पुलिस को दी गई, और तत्काल रनहत चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल  मौके पर  पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस का कहना है कि उन्हें परिजन से सूचना मिली थी, जब वो मौके पर पहुंचे तो बच्चे की मौत हो चुकी है. मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ