एसडीएम ने ठेकेदारो को सितंबर तक जल जीवन मिशन योजना के सम्पूर्ण कार्यों को पूरा करने के दिये निर्देश
पथरिया (राजेन्द्र प्रजापति) जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष मुंगेली कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर पथरिया अनुविभागीय अधिकारी भरोसा राम ठाकुर ने जनपद पंचायत के सभागृह में जल जीवन मिशन के ठेकेदारों की बैठक आयोजित की बैठक में पथरिया ब्लॉक में जल जीवन मिशन योजना के निर्माण कार्यों की बिंदु वार प्रगति की समीक्षा की गई इस दौरान ठेकेदारों ने ग्रामों में निर्माण कार्यों में हो रही समस्यायों से अधिकारियों को अवगत कराया वही अनुविभागीय अधिकारी भरोसा राम ठाकुर ने सितंबर तक जल जीवन मिशन योजना के सम्पूर्ण कार्यों को पूरा करने के निर्देश ठेकेदारों को दिए और ठेकेदारों को चेतावनी दी की अगर कोई भी ठेकेदार समय पर कार्य पूर्ण नही करता है तो उन पर कार्रवाही की जायेगी बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्य पालन अभियंता आई पी मंडावी, जनपद पंचायत पथरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भगत, पथरिया एवम सरगांव के तहसीलदार सी एस ई बी के अधिकारियों के अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पथरिया के कर्मचारी बैठक में शामिल हुए ।














0 टिप्पणियाँ