आम आदमी पार्टी ने कुसमी में पानी की समस्या को लेकर मटका फोड़ प्रदर्शन किया
कुसमी (अशरफ अली ) आम आदमी पार्टी प्रदेश संगठन के आह्वान पर, पूरे प्रदेश में मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया था,जिसमें कुसमी विकासखंड में भी कार्यक्रम शकील अहमद के नेतृत्व में किया गया।
कुसमी आम आदमी पार्टी ने पानी की समस्या को लेकर राज्य व्यापी मटका फोड़ आंदोलन के तहत कुसमी अनुविभाग में प्रदर्शन किया, इस प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के ST विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष राम तिग्गा,कुसमी ब्लॉक के अध्यक्ष रूबेन लकड़ा,शकील अंसारी, मॉनिटर खलखो शामिल थे।
प्रदर्शन कुसमी शिव चौक से लेकर एसडीएम कार्यालय तक किया गया, प्रदर्शन करने के नेतृत्व में संतोष राम तिग्गा रूबेन लकड़i शकील अंसारी मॉनिटर खलखो अर्जुन यादव ननकू राम यादव वीरेंद्र बुनकर व अन्य साथी सम्मिलित हुए थे। इस प्रदर्शन में पानी दो या जेल दो, वरना गद्दी छोड़ दो, साफ पानी दे ना सके, वह सरकार निकम्मी है, वह सरकार बदलनी है, का नारे लगा रहे थे।
प्रदर्शन करते समय सभी घड़ा लेकर चल रहे थे,प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मटका फोड़ा और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा, प्रदर्शन में सलीम खान, कामेश्वर रवि, लुकमान अंसारी,पूस नाथ नागेशिया,संतोष राम तिग्गा, ननकू राम यादव, राजू नगेसिया,बंधन, सिया, रामचंद्र नगेसिया भुनेश्वर राम किशोर कुजूर अर्जुन रामनाथ चंद्र कुजुर, वीरेंद्र बुनकर,अरमान खान व अन्य लोग उपस्थित थे।














0 टिप्पणियाँ