कुसमी में यातायात प्रभारी द्वारा चौक चौराहों पर वाहन जांच करते समय हेलमेट पहनने व शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की जांच
कुसमी (अशरफ अली ) यातायात प्रभारी द्वारा बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम, सुशील नायक के निर्देशानुसार एवम कुसमी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रितेश चौधरी, कुसमी थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा के मार्गदर्शन में एम टी पुलिस बल के साथ साथ कुसमी थाना पुलिस बल की उपस्थिति में कुसमी नगर पंचायत के आसपास के आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेमरा , बाबा चौक जशपुर रोड , गजाधरपुर क्रेसर एवम कुसमी बस स्टैंड के चौराहा पर बिना हेलमेट पहने तथा बिना लाइसेंस के वाहन चालकों को वाहन चलाते समय रोक कर हेलमेट पहनने के साथ साथ , लाइसेंसधारी व्यक्ति द्वारा ही वाहन को चलाने की समझाइश दी गई
साथ ही टू व्हीलर वहां के साथ साथ बड़ी वाहनों के चालकों को भी जांच करते समय शराब पीकर नशे की हालत में वाहन को कभी नहीं चलाने की समझाइश के साथ साथ तीन सवारी मोटरसाइकिल पर नही बैठने की सलाह देते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर मशीन के द्वारा जांच करते हुए
शराब पीकर वाहन नही चलने की सलाह दी गई गई । निश्चित ही इस प्रकार की जांच हमेशा होते रहने से दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लगने के साथ साथ जीवन हमेशा सुखमय एवम सुरक्षित रहेगा ।














0 टिप्पणियाँ