www.indianewslive24.net

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

 नगर पंचायत कुसमी में सीएमओ कुसमी द्वारा कल्पना एवं प्रमोद को दिया गया बेरोजगारी भत्ता का सौगात

कुसमी (अशरफ अली ) छत्तीसगढ़ शासन कि महत्वपूर्ण योजना बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत् नगर पंचायत कुसमी अंतर्गत नगर के युवा कल्पना एवं प्रमोद को आज बेरोजगारी भत्ता की स्वीकृति प्रदान की गयी । इस योजनान्तर्गत इन्हे 2500/- प्रति माह कि दर से बेरोजगारी भत्ता प्रदान दिया जायेगा , दोनों युवा इस योजना से बहुत हीं खुश एवं आशान्वित हैं , इनका कहना है कि इस योजना से रोजगार की तैयारी करने हेतु सहायता मिलेगा , जिससे कि वे आने वाले समय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार भी प्राप्त कर सकेंगे.

इन हितग्राहियों में एक कल्पना तिर्की अंबिकापुर से बी.एस.सी. कि छात्रा है एवम नर्स बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए वह मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त बेरोजगारी भत्ता योजना को एक वरदान के रूप में देखती है , वही सुरक्षाकर्मी के रूप में अपना करियर बनाने को इच्छुक कुसमी निवासी प्रमोद तिर्की का मानना है कि इस बेरोजगारी भत्ते से अपने सपने को साकार करने में उसे सहायता मिलेगा , दोनों युवा द्वारा इस योजना में शामिल होकर मुख्यमंत्री को समाचार के माध्यम से धन्यवाद दिया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ