बूचड़खाना ले जा रहे मवेशी समेत स्कॉर्पियो जप्त आरोपी फरार: तलाश में जुटी पुलिस

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बूचड़खाना ले जा रहे मवेशी समेत स्कॉर्पियो जप्त आरोपी फरार: तलाश में जुटी पुलिस

 बूचड़खाना ले जा रहे मवेशी समेत स्कॉर्पियो जप्त आरोपी फरार: तलाश में जुटी पुलिस

बलरामपुर ( सुनील चेरवा ) बलरामपुर जिले के थाना राजपुर को  मुखबिर के जरिये सूचना मिला कि एक वाहन चालक द्वारा सफेद रंग के वाहन में चालक द्वारा मवेशी लोड कर कटिंग के लिये बुचड खाना झारखण्ड ले जा रहा है  सूचना पर स्टाफ एवं गवाहों के साथ शासकीय वाहन से रवाना होकर ग्राम कोटागहना पहुंने पर पाया गया कि एक सफेद रंग के स्कार्पियो में वाहन चालक द्वारा तेज रफ्तार गति से आ रहा था। जिसे रोकने पर वाहन चालक नहीं रोका संदेह होने पर स्टाफ के द्वारा स्कार्पियो वाहन का पीछा किया। जिस स्कार्पियो पशु ले जाया जा रहा था उस स्कॉर्पियो का चालक ग्राम सेवारी में गाड़ी को जंगल के अंदर छोड़कर भाग गया। गवाहों के समक्ष स्कार्पियो वाहन का तलाशी लिया गया जो स्कार्पियो वाहन क्रमांक ओआर 02 एडी 5500 में 6 नग मवेशी जिसमें 02 नग गाय, 02 नग बैल एवं 02 नग बछिया को क्रूरता पूर्वक सिर पैर को बांध कर ठुस कर ले जा रहा था जिसे गवाहों के समक्ष स्कार्पियो वाहन एवं मवेशियों को जप्त कर थाना परिसर में रखा गया है स्कार्पियो वाहन चालक आरोपी का पता तलाश जारी है।

कार्यवाही में शामिल थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित गुप्ता, सउनि नीलमणी कुजूर, प्रधान आरक्षक दीपचंद सिंह, श्यामलाल भगत, आरक्षक आकाश तिवारी, प्रबोध मिंज, रूपेश गुप्ता, ब्रिजेन्द्र भगत और महिला आरक्षक अनुपमा कपूर शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ