क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन , मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम रहे
रामचंद्रपुर (राजेन्द्र सिंह ) बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपर पान में ग्रामीण स्तरीय क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो चुका है फाइनल के अवसर पर जिओ टावर टीम स्याही और ड्रीम 11 सेमराखाड़ के मध्य मैच खेला गया। जिसमें जिओ टावर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 128 रन बना सकी। जवाब में उतरी ड्रीम 11 के टीम ने 11.4ओवर में 116 रन बना सकी। शानदार तरीके से जिओ टावर ने 12 रन से मैच में जीत हासिल किया।
इस समापन अवसर के मुख्य अतिथि रामविचार नेताम पूर्व गृहमंत्री छत्तीसगढ़, पुष्पा नेताम पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विशिष्ट अतिथि बलवंत सिंह पूर्व भाजपा जिला मंत्री, मुंद्रिका सिंह भाजपा जिला मंत्री, मुंशी राम आजजा प्रदेश सदस्य, हरिप्रसाद पोया सरपंच कुंड पान, सत्यम जायसवाल अध्यक्ष युवा मोर्चा सनावल, सुखदेव सिंह सरपंच त्रिशूली, रामचरण पोर्ते, जसवंत यादव, देवनाथ सिंह, रामजीत पावले, दिनेश यादव, रामपाल यादव, सूर्य देव यादव, सहित दोनों टीम के खिलाड़ी समेत सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे और उनके गरिमामय में समापन किया गया।















0 टिप्पणियाँ