कुसमी ब्लाक में आम आदमी पार्टी का सदस्यता चालीस लोगो ने लेकर पार्टी से जुड़ा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कुसमी ब्लाक में आम आदमी पार्टी का सदस्यता चालीस लोगो ने लेकर पार्टी से जुड़ा

 कुसमी ब्लाक में आम आदमी पार्टी का सदस्यता चालीस लोगो ने लेकर पार्टी से जुड़ा

कुसमी ( अशरफ अली ) आम आदमी पार्टी के कुसमी ब्लॉक अध्यक्ष रूबेन्द्र लकड़ा के द्वारा विधानसभा सामरी के कुसमी ब्लॉक में ग्राम रातासिली में सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें रातासिली के रिटायर शिक्षक राजेन्द्र बेक अपने साथ लगभग चालीस लोगों के साथ आम आदमी पार्टी का टोपी पहन कर सदस्यता ग्रहण किया l आम आदमी पार्टी की संगठन को मजबूत बनाने की बात कही, इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री शकील अंसारी ने कहा कि संगठन के कायकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं इसलिए आम आदमी पार्टी में अधिक से अधिक कार्यकता जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में प्रिया टोप्पो, इरशाद आलम, फिलमोंन तिर्की, अरमान मलिक, फिलोमीना टोप्पो, किशोर तिर्की, मोहम्मद ख़ालिद,पंखरा सीयूस, श्याम लाल, सुरेश खलखो, पारो, मुक्ति क्लारा सुरेश व अन्य लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ