घर घर जाबो बदलाव लाबो अभियान की शुरुआत 10 दिसंबर से मुंगेली विधानसभा में....... सूरज अनंत
मुंगेली । आम आदमी पार्टी मुंगेली विधानसभा में घर घर जाबो बदलाव लाबो अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं दिल्ली पंजाब के बाद अब गुजरात परिर्वतन की ओर बढ़ रही हैं 8 दिसंबर को गुजरात चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद 10दिसंबर से 10 फरवरी को इस अभियान की समापन किया जाएगा इस दो माह में मुंगेली विधानसभा में चलने वाले इस अभियान से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बन जायेंगे। मुंगेली विधानसभा में हर गांव हर घर जाकर दिल्ली मॉडल को छत्तीसगढ़ में लाने तथा ईमानदार सरकार बनाने के लिए प्रेरित करेगें और दिल्ली पंजाब के तर्ज में मिल रहे मूलभूत सुविधाएं जैसे शिक्षा, स्वास्थ ,रोजगार ,बिजली ,पानी, पेंशन आदि योजना को हर गांव हर व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए छत्तीसगढ़ में ईमानदार पार्टी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में अपना योगदान दीजिए क्योंकि 15 साल भाजपा को देखा। 4 साल से कांग्रेस को देख रहे हैं दोनों सरकार के गलत नीतियों के चलते आम आदमी परेशान हैं इसलिए एक मौका आप को दीजिए और व्यव्स्था परिर्वतन की इस लड़ाई में भागीदार बनें। साथ ही इस अभियान की शुरुआत सूरज अनंत के तत्वधान में किया जायेगा ।
सूरज अनंत ने कहा _ आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में सभी संगठन भंग हो जाने से सभी कार्यक्रता निस्क्रीय हो गई है 8 दिसंबर गुजरात चुनाव के परिणाम के बाद सभी कार्यकर्ता नया जोश के साथ संगठन विस्तार में तेजी से काम करेगें। मुंगेली विधानसभा के सभी कार्यकर्ता साथियों से अनुरोध है कि इस अभियान को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दे। इस अभियान से बूथ लेवल से लेकर सेक्टर, ब्लाक तथा विधानसभा के स्तर तक आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ताओ की फौज तैयार हो जायेगा। जिससे आगामी 2023 विधानसभा चुनाव अधिक बहुमत से जीत दर्ज कर सकें। इस अभियान में मुख्य रूप से सूरज अनंत, राम कुमार गंधर्व, परमानन्द साहू, विजय पाल सिंह ठाकुर, टेम प्रसाद जांगडे, मनोज अकेला, अविनाश जायसवाल, हरी सिंह निषाद, नरेश साहू, अनिल बच्चन, अनिल प्रबल, अनिल मिश्रा, धर्मराज साहू, मोहित यादव, गोकुल यादव, धर्मेंद्र जांगड़े एवं मुंगेली विधानसभा के समस्त साथी इस अभियान में अपना योगदान देंगे। लड़ेंगे और जीतेंगे दिल्ली बदलिस पंजाब बदलिस अब बदलबों छत्तीसगढ़














0 टिप्पणियाँ