सेमरा में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय लरंग साय का मनाया गया जन्मदिन
बलरामपुर (सुनील चेरवा ) पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय लारंग साय का जयंती मनाया गया ग्राम पंचायत भवन सेमरा विकास खंड कुसमी में इस अवसर पर कंवर विकास समिति के अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर अशोक पैकरा डॉक्टर सोहनलाल पूर्व विधायक राम लखन सिंह पैकरा भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल शंकरगढ़ मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह समेत समाज के आसपास के आदिवासी समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होकर के स्वर्गीय लरंग साय को श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय के जीवन पर प्रकाश डाला विशेष रुप से राम लखन सिंह पैकरा ने स्वर्गीय लरंगसाय के जीवन पर राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को समाज निर्माण की भूमिका में राजनीति को समाज सेवा के भाव से लरंग साय करते थे और इसी कारण से सरगुजा जैसे वनांचल क्षेत्र में पुल पुलिया रोड रेल लाइन आदि का शीघ्र तेज गति से निर्माण विकास करते हुए गांव को शहरों से जोड़ने की दृष्टि से निस्वार्थ भाव से दिया ।
उनके राजनीतिक जीवन का यात्रा जनसंघ से लेकर के भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय से लेकर के स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई प्रेरणा लेकर उनके साथ में जो काम किया है आज भी हम सभी को प्रेरणा मार्गदर्शन देता रहेगा प्रोफेसर अशोक सिंह ने भी राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को प्रेरणा लेने की बात कही डॉक्टर सोहनलाल ने अपने उद्बोधन में स्वर्गीय लरंगसाय के राजनीतिक और शिक्षक की जीवन के बारे में बताएं भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल भारतीय जनता पार्टी को सरगुजा में आगे बढ़ाने में स्वर्गीय जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है कार्यक्रम के अंत में शंकरगढ़ मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह ने आभार प्रदर्शन कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र पैकरा ने किया इस अवसर पर शंकरगढ़ मंडल के बुधाराम, धर्मेंद्र पैकरा अंबिकेश्वर श्रवण कुमार अर्जुन कर्मों राम, मुंशी राम, मांझी राम, रघु पैकरा ,गेद्दन राम, महेंद्र राम, महावीर पटेल, श्यामाचरण ,राधेश्याम मनीष , तुलसीराम व ग्रामवासी उपस्थित हुए।















0 टिप्पणियाँ