शादी का झांसा देकर युवक लगातार चार साल से कर रहा था अपनी प्रेमिका का दैहिक शोषण, युवक ने किया शादी से इनकार , बलात्कार के आरोप में हुआ गिरफ्तार
बलरामपुर (सुनील चेरवा ) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के द्वारा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है, उक्त आदेश के पालन में थाना शंकरगढ़ क्षेत्र की युवती ने एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी से मिलकर बताई कि विगत 4 सालों से कुसमी का युवक इसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है ,और अब इसके साथ मारपीट कर इसे प्रताड़ित कर रहा है ,तब एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी ने तत्काल थाना प्रभारी शंकरगढ़ अमित गुप्ता को अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया ,उक्त प्रकरण की कायमी पश्चात थाना शंकरगढ़ से उपनिरीक्षक अमित गुप्ता, संदीप कुमार सिंह , शैलेंद्र तिवारी ,महिला आरक्षक ललिता तिवारी कुसमी जाकर तत्काल आरोपी इम्तियाज अंसारी पिता मोहम्मद जरीफ अंसारी उम्र 31 साल निवासी कुसमी को घेराबंदी कर पकड़ा, आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि वह पीड़िता से विगत जनवरी 2018 से अब तक लगातार गलत तरीके से शारीरिक संबंध बनाते आ रहा है परंतु अब वह पीड़िता से शादी करने का इरादा नहीं रखता है ,तब प्रकरण की विवेचना पर से आरोपी को बलात्कार की धारा के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है, एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी द्वारा महिला एवं बच्चों पर घटित होने वाले अपराधों में विशेष संवेदनशीलता बरतते हुए त्वरित कार्यवाही कराई जा रही है, दो दिवस पूर्व ही दिनांक 10/10/22 को थाना कुसमी के एक प्रकरण में आरोपी आजाद प्रसाद पिता विक्रम उम्र 23 साल ग्राम सिविलदाग को थाना कुसमी के बलात्कार एवं पास्को एक्ट के अपराध के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, एसडीओपी रितेश चौधरी के द्वारा उक्त दोनों अपराध को "चिन्हाकित अपराध की श्रेणी" में रखकर शीघ्र ही चार्जशीट न्यायालय पेश करने एवं उक्त आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने हेतु शीघ्रता से कार्यवाही करने की कार्रवाई की जाएगी| थाना शंकरगढ़ के उक्त प्रकरण में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी उप निरीक्षक अमित गुप्ता, संदीप कुमार , शैलेंद्र तिवारी, भुनेश्वर राम, महिला आरक्षक ललिता तिवारी ,कांति नायक का योगदान था














0 टिप्पणियाँ