आदिवासी समाज के समस्याओं पर जल्द सौंपा जाएगा ज्ञापन- उदय पण्डो
रामचंद्रपुर ( राजेन्द्र सिंह ) रामचंद्रपुर के ग्राम दोलंगी में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के नेतृत्व में बैठक किया गया। क्षेत्र के कई आदिवासी परिवारों ने अपनी समस्याओं को समाज के प्रमुख रखा और निराकरण एवं न्याय मे सहयोग करने के लिए लिखित रूप से आवेदन भी प्रस्तुत किए। समाज प्रमुखों ने कहा कि हमारे बलरामपुर जिले के सभी क्षेत्रों में आदिवासी परिवारों को किसी न किसी द्वारा शोषित किया जाता है जिसका निराकरण हम सभी के सहयोग से ही संभव है। युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष उदय पण्डो ने कहा कि हम सभी आदिवासी को अपनी संस्कृति रीति रिवाज एवं परंपरा को नहीं भूलनी चाहिए। उसे हर आदिवासी व्यक्ति के व्यवहार एवं कर्म पर झलक ना चाहिए। यही हमारा पहचान है, समाज को शराब मदीरा और हर नशीले पदार्थ के सेवन से बचना होगा। समाज को किसी के बहकावे मैं नहीं आना है। हम पूरी कर्तव्यनिष्ठा से समाज का काम कर रहे हैं। नेता बनने के लिए नहीं। जो लोग हमारे काम को राजनीति बताते हैं उनसे सावधान एवं सतर्क रहने की जरूरत है
समाज प्रमुखों द्वारा आदिवासी समस्याऔ अपने आपस में विचार व्यक्त करते रहें एवं पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने हेतु प्रशासन द्वारा ज्ञापन सौंपने पर बताया गया। युवा प्रभाग के जिला अध्यक्ष अमित सिंह ने कि हमारा समाज ही पूरा ताकत है । और आपका सहयोग और संगठन ही शक्ति है हम सबको संगठित रहकर आदिवासी समाज के कई समस्याओं पर निराकरण किया जा सकता है क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा हमारे समाज के प्रमुखों द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है की यह संगठन राजनीति पार्टी है यह सब अफवाह है सर्व आदिवासी समाज एक सामाजिक संगठन है अफवाह पर ध्यान ना दें।
बैठक में विशेष पिछड़ी जनजाति कल्याण समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव देवचंद पण्डो , सर्व आदिवासी जिला बलरामपुर के जिला अध्यक्ष राजकुमार मुरूम, महासचिव राजेंद्र सिंह, जिला कार्यवाहक महेंद्र आयम, ब्लॉक संयोजक रामाशंकर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष युवा प्रभाग श्याम सुंदर सिंह, ब्लॉक प्रवक्ता राम ज्ञान सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामदेव खैरवार, पण्डो समाज जिला अध्यक्ष नंदकेशवर पण्डो, हीरालाल पण्डो कोषाध्यक्ष, प्रमोद नागवंशी ब्लॉक उपाध्यक्ष, संजीव कुमार सिंह नंदलाल सिंह देवनारायण पण्डो, विकासखंड क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में आदिवासी लोग उपस्थित रहे।
















0 टिप्पणियाँ