बांस टोली खदान के पास तालाब में तैरती हुई एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध हालत में मिलने से क्षेत्र में दहसत का माहौल : जांच में जुटी पुलिस

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बांस टोली खदान के पास तालाब में तैरती हुई एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध हालत में मिलने से क्षेत्र में दहसत का माहौल : जांच में जुटी पुलिस

 बांस टोली खदान के पास तालाब में तैरती हुई एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध हालत में मिलने से क्षेत्र में दहसत का माहौल : जांच में जुटी पुलिस

सुनील चेरवा

सामरी ।  बलरामपुर जिला के सामरी पाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टाटीझरिया के पूर्व पारा से लगे बांस टोली खदान के पास तालाब में एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध हालत में पानी में तैरती हुई सामरी पुलिस को बरामद किया है जिससे सामरी क्षेत्र में भारी दहसत का माहौल बना हुआ है और अज्ञात महिला का शव का पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। महिला कि शव करीब 5-6 दिन का है तालाब के पानी में डूबने के कारण शव फुल चुका है अज्ञात महिला का उम्र लगभग 40-50 वर्ष का अंदाज लगाया जा रहा  है जिसकी हाथ एवं पैर रस्सी एवं साड़ी से पैर एवं सटाकर बांधा हुआ है और पेट में साड़ी को लपेटकर पीछे तरफ 15 से 20 किलो वजन का पत्थर साड़ी में ही बांधा गया है और  हरा रंग का पेटीकोट एवं सफेद लाल रंग बिंदी कलर साड़ी पहनी हुई है और बलाउज बैगनी रंग में लाल पट्टी का पहनी हुई है जिसके गले में चांदी का चैन एवं चैन का लॉकेट में उर्दू भाषा में लिखा हुआ है और दोनों कान में चांदी का फूल ( टप ) पहनी हुई है जिसको सामरी पुलिस द्वारा काफी पतासाजी किया गया परंतु अभी तक अज्ञात शव का पहचान नहीं हो पाई है सामरी पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया इस अज्ञात महिला का हत्या करने के बाद हाथ पैर बांध कर एवं साथ में पत्थर बांधकर तालाब में फेंका गया है। इस अज्ञात महिला का शव का पहचान नहीं होने एवं शव सड़ने से पूरे शरीर में कीड़ा लग जाने के कारण पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम करा कर बांस टोली खदान के पास स्थानीय  जनप्रतिनिधियों  एवं ग्रामीणों की सलाह से अंतिम संस्कार सामरी पुलिस के समक्ष  दफना दिया गया। अज्ञात संदिग्ध हालत में मिले शव का पता साजी के लिए जांच में जुटी सामरी पुलिस ।

इस कार्यवाही में सामिल सामरी थाना प्रभारी फरदी नन्द कुजूर, प्रधान आरक्षक राजेंद्र ध्रुव, आरक्षक विनोद यादव एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ