आम आदमी पार्टी का बढ़ता कारवां लड़ेंगे और जितेंगे...

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आम आदमी पार्टी का बढ़ता कारवां लड़ेंगे और जितेंगे...

 आम आदमी पार्टी का बढ़ता कारवां लड़ेंगे और जितेंगे...

मुंगेली विधानसभा में आज ग्राम _डाडगांव , राजेंद्र नगर मुंगेली, लोहड़िया में  ग्राम मोहल्ला जन संपर्क किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष स्टेट आबजर्वर मुंगेली विधानसभा  आंनद प्रकाश मिरी  और जिला अध्यक्ष  अनिल बच्चन  उपस्थित रहे। ग्राम मोहल्ला जन संवाद में सैकड़ों की संख्या में लोग पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं ।


मुंगेली आप नेता  सुरज अनंत ने कहा कि 

25 वर्षों से मुंगेली विधानसभा में एक ही पार्टी के विधायक बन रहे हैं फिर भी गावों में पानी की समस्या, राशन की समस्या, वृद्धा पेंशन की समस्या, जर्जर स्वास्थ्य सेवाएं, कहीं सड़क में गड्ढे तो कहीं सड़क बना ही नहीं , शिक्षा _स्वास्थ , भ्रष्टाचार के बारे में पूछो ही मत इसलिए इस व्यवस्था को बदलने के लिए एक मौका आप को एक मौका केजरीवाल मॉडल को देने की बात कही। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष  अनिल बच्चन, जिला सचिव  सुरज अनंत, जिला कोषाध्यक  परमानंद साहू, जिला संगठन मंत्री  गजेन्द्र ओगरे, जिला प्रवक्ता  नरेश साहू,  विधानसभा अध्यक्ष  प्रकाश सोनवानी, रितेश मिश्रा, झाड़ू राम देवांगन, संजीव गुप्ता, दिनेश जायसवाल , शम्भू सिंह ठाकुर अविनाश जायसवाल, प्रहलाद जायसवाल,  धर्मेन्द्र जांगडे,  मवाज खान, देवराम सोनकर गोपेश्वर यादव, संजय के साथ मुंगेली विधानसभा के समस्त साथी उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ