संगठन विस्तार करने को लेकर हुई आम आदमी पार्टी की बैठक , सैकड़ो लोगों ने ली आप की सदस्यता...
मुंगेली । आज आम आदमी पार्टी मुंगेली विधानसभा का मीटिंग मुंगेली विश्राम गृह में संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि - प्रदेश उपाध्यक्ष, स्टेट आब्जर्वर आनन्द प्रकाश मिरी रहे । सभी कार्यकर्ताओं ने अतिथि का पुष्प हार से स्वागत किया गया।
मिरी जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओ, पदाधिकारियों जो पार्टी संगठन विस्तार में अपनी भागीदारी निभाने वाले कर्मठ कार्यकर्ता की हिम्मत को सलाम किया और जो अपना तन मन धन और पार्टी को आगे बढ़ाने में अपना कीमती समय पार्टी के प्रति न्यौछावर कर रहे हैं दिल्ली मॉडल से प्रभावित होकर जलेश्वर डहरिया यूथ जिला अध्यक्ष मुंगेली जनता कांग्रेस, हरी साहू सरपंच, धर्मराज साहू ब्लाक अध्यक्ष साहू समाज, देव चरण कृषक मित्र बीएसपी, मनोज कुमार बंजारा, राज कुमार चतुर्वेदी, जीत राम खांडेकर जिला अध्यक्ष सतनामी समाज , धर्मेंद्र मोहले सहित सैंकड़ों की संख्या में पार्टी ज्वाइन किया । सभी को टोपी पहनाकर पार्टी की रीति नीति के साथ प्रवेश दिलाया और सभी को ईमानदार सरकार बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने को बोला गया ।
आप नेता सुरज अनंत ने मीटिंग में उपस्थिति सभी कार्यकर्ताओ , पदाधिकारियों एवं नए सदस्य जुड़े सभी का स्वागत करते हुए कहा कि मुंगेली विधानसभा में संगठन विस्तार के लिए जन आंदोलन के माध्यम से आम जनता को सत्ता व्यवस्था परिवर्तन हेतु गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करने की अपील किया । उन्होंने कहा की संगठन मजबूत होने पर आने वाले चुनाव में पार्टी अपना जीत दर्ज कर सकें इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल बच्चन , जिला सचिव सुरज अनंत, जिला कोषाध्यक्ष परमानंद साहू, जिला संगठन मंत्री गजेंद्र ओगरे, जिला उपाध्यक्ष टेम प्रसाद जांगड़े, मनोज अकेला , रितेश मिश्रा , विधान सभा अध्यक्ष प्रकाश सोनवानी, विधान सभा संगठन मंत्री अविनाश जायसवाल, संजय कुर्रे , धर्मेन्द्र जांगडे, अनिल प्रबल , दीपक पात्रे, मोहित यादव, नारायण यादव, गोकुल यादव के साथ मुंगेली विधानसभा के समस्त साथी उपस्थित रहे ।














0 टिप्पणियाँ