दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,भेजा जेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,भेजा जेल

 दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,भेजा  जेल 

सुनील कुमार चेरवा 

बलरामपुर ।  सामरी थाना का मामला प्रकाश में आया है जहां पीड़ित महिला ने  चौकी गणेश मोड़ थाना  सामरीपाठ में लिखित शिकायत की थी। पीड़िता ने बताया कि वह शादी में  मरेवाड़ीह जा रही थी। जहां काशी एवं प्रदीप के साथ मरेवाड़ीह पहुंची जिसके बाद काशी मरेवाड़ीह छोड़कर वापस चला गया। नशे में धुत प्रदीप पीड़िता के देवर के सामने उल्टा सीधा बोलना प्रारंभ कर दिया। जहां प्रदीप ने देर रात्रि लगभग 10:00 से 11:00 बजे  पीड़ित महिला को नींद में उठाकर बाड़ी की तरफ ले जाकर बलात्कार किया तथा मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। वहीं इस घटना के बारे में किसी को बताया तो तुम्हारे बच्चे को जान से मार दूंगा कह कर डराया गया। पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 24/ 2022 धारा 376, 506, भादवी दर्ज कर मामले के आरोपी प्रदीप रवि, निवासी खजरी, चौकी गणेश मोड़ थाना बलरामपुर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया तथा न्यायालय में पेश किया गया। जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। प्रकरण में थाना सामरीपाठ से निरीक्षक फर्दीनन्द कुजूर के नेतृत्व में  फिलिरयुस टोप्पो, राजेन्द्र ध्रुव, काश्मीर पैकरा , आर.अरविन्द सोनवानी, बुद्धिमान सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ