हिण्डाल्को ने उपलब्ध कराई नगर पंचायत कुसमी को स्ट्रीट लाईट
सुनील चेरवा
कुसमी । संसदीय सचिव चिंतामणि महराज के पहल से नगर पंचायत कुसमी को मिला स्ट्रीट लाइट शहर में हमेशा से स्ट्रीट लाईट का समस्यायें बनी रहती थी बीते दिन नगर भ्रमण कर समस्याओं से अवगत हुए थे कुसमी नगर पंचायत क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिय जनप्रतिनिधि एवं लोगों ने क्षेत्र में लाईट व्यवस्था दुरुस्त करने की माननीय से अपील की थी ।संसदीय सचिव महोदय के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के दुबे के द्वारा नगर में स्ट्रीट लाइटें की वर्तमान सर्वे करा कर । 400 नग का माँग पत्र दिया गया जिसं पे विधायक चिंतामणि महराज के द्वारा पहल करते हुए हिण्डाल्को के माध्यम से 100W की स्ट्रीट लाइट 50 नग तत्काल हिण्डाल्को सीएसआर प्रमुख विजय मिश्रा व रजेस सिंह के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी के हाथों में सौपा स्ट्रीट लाइट के रख-रखाव से लेकर अन्य सारी जिम्मेवारियां नगर पंचयात कुसमी की होंगी।














0 टिप्पणियाँ