सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत रामदेव के हाथो 47 छात्राओं को वितरित हुआ सायकल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत रामदेव के हाथो 47 छात्राओं को वितरित हुआ सायकल

 सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत रामदेव के हाथो 47 छात्राओं को वितरित हुआ सायकल

राजेन्द्र सिंह

 रामचंद्रपुर । सरस्वती साइकिल योजना के तहत विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलवाही के 47 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया. साइकिल की चाबी मिलते ही बच्चियों के चेहरे खिल उठे. साइकिल वितरण के मुख्य अतिथि सर्व आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष रामदेव उपस्थित रहे।


रामदेव ने कहा कि कांग्रेस सरकार के द्वारा इस योजना से मिलने वाली साइकिल से छात्राओं को काफी फायदा हुआ है । अब बेटियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचती हैं. पहले कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थी, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी हैं. ये समाज और बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान है


बालिकाओं ने कहा कि साइकिल मिलने से वे बहुत खुश है. अब उनके समय की बचत होगी. साथ ही स्कूल जाने में सुविधा मिलेगी. बालिकाओं ने बताया कि पहले वे कई किलोमीटर दूरी तय करने से थका जाती थी. इसका असर उनके पढ़ाई पर भी पड़ता था. अब साइकिल मिल जाने से बहुत कुछ अच्छा होगा. साइकिल से जाने से थकावट नहीं लगेगी. समय की बचत के साथ घर के अन्य काम और स्कूल के पढ़ाई लिखाई के लिए ज्यादा समय मिलेगा ।इस कार्यक्रम में रामदेव, राम लखन  ,संतोष  गुप्ता ,  सरपंच इंद्रावती  देवी  ,उपसरपंच  कृपाल कुशवाहा  ,  रमेश वार्ड पार्षद  एवं  शासकीय  हाई स्कूल के  मिलन  वर्मा  प्रभारी  प्राचार्य, सीएससी  मणि  प्रसाद  यादव, प्रधान  पाठक  रामनंदन  सिंह मरकाम    उपस्थित  रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ