भुपेश है तो भरोसा है के गूंज के बीच मुख्यमंत्री भुपेश बधेल का आतिशी स्वागत,मुख्यमंत्री ने छतीसगढिया कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भुपेश है तो भरोसा है के गूंज के बीच मुख्यमंत्री भुपेश बधेल का आतिशी स्वागत,मुख्यमंत्री ने छतीसगढिया कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया

भुपेश है तो भरोसा है के गूंज के बीच मुख्यमंत्री भुपेश बधेल का आतिशी स्वागत,मुख्यमंत्री ने छतीसगढिया कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया

  राजेन्द्र प्रजापति
पथरिया - शिक्षक संवर्ग संघ व पंचायत सचिव मंच के मंच पर दिन मंगलवार को छतीसगढिया मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने शिक्षको व सचिवों की बात सुनी,उनकी समस्याओं को जाना है उन्हें दूर करने का वायदा किया। इसके लिए उन्होंने कमेटी बनाकर अध्ययन करने के बाद निर्णय लेने का भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी बेटा बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए वे निरन्तर कार्य कर रहे है आगे भी वे वह सभी कदम उठाएंगे जो छतीसगढिया मन के जीवन स्तर को बढ़ाये। कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत उपरांत मंच में अपने सम्बोधन में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने मुख्यमंत्री के समक्ष शिक्षक संवर्ग की सभी मांगो को पुरजोर तरीके से रखकर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। माननीय मुख्यमंत्री ने अपने उदबोधन में 3 बार प्रांताध्यक्ष केदार जैन का नाम लेकर उनको अपने विचारों से जोड़कर संबोधित किया। इस अवसर पर राज्य भर से हजारों शिक्षक व सचिव उपस्थित रहे जो पूरे कार्यक्रम के दौरान भुपेश बघेल जिंदाबाद का नारा लगाते रहे है। इस अवसर पर मुंगेली जिला से राजेन्द्र ठाकुर,रत्ना गुप्ता,सुरेंद्र लहरे,मोहन लहरी,नारायणी कश्यप, बलजीत सिंह कांत,अशोक यादव,परमेश्वर बंजारे, भगवती मिश्र,संजय त्रिपाठी, मोहित खांडे,दयाराम यादव, रंजना ठाकुर,गीता नेताम,मीना सूर्यवंशी, सीमा कंवर, कुमुदिनी नेताम,सरस्वती मानिकपुरी,हेमलता मांडले, रीना चन्द्रवंशी, गिरजा ध्रुव,सूरज ध्रुव,प्रदीप साहू,कुलदीप नेगी,गजवंत बंजारे,धर्मेंद्र मांडले,बृजमोहन सोनवानी,पुष्पलता सोनवानी,दीपक पोर्ते,भूपेंद्र लाल,नंदराम निर्मलकर,देव प्रधान,फागुराम ध्रुव,जाकिर हुसैन,शिव कौशिक,शमीम बानो, वैशाली बानी, नफीस खानम,मालती कोरी,कोमल खन्ना,अमित खटकर, रमेश वर्मा,रामु यादव,विनोद कोशले,रामसाय कुर्रे ,रमेश कश्यप, गजानंद सिंगरौल,सहित मुंगेली जिला के सैकड़ों शिक्षक व पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ