साप्ताहिक बाजार से वापस आ रही आटो के पलटने से एक किशोरी की मौत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

साप्ताहिक बाजार से वापस आ रही आटो के पलटने से एक किशोरी की मौत

 साप्ताहिक बाजार से वापस आ रही आटो के पलटने से एक किशोरी की मौत 

सुनील चेरवा

कुसमी । साप्ताहिक बाजार सामरी से सवारियों को लेकर ग्राम डूमरखोली लौट रही एक ऑटो रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में उसमे सवार एक किशोरी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सामरी क्षेत्र के ग्राम डूमरखोली निवासी बिलेन नगेशिया हिंडाल्को कम्पनी में श्रमिक है और एक ऑटो भी रखा है जिसे वह किराए पर चलाता है। वह रविवार को अपनी छोटी बहन 17 वर्षीया जगमनी सहित सवारियों को लेकर साप्ताहिक बाजार सामरी आया था। यहां से सभी शाम को वापस सार्ट कर्ट रास्ते से कुटकु होते हुए अपने गांव लौट रहे थे। ऑटो बिलेन नगेशिया चला रहा था, जबकि उसकी बहन जगमनी उसके बगल में बैठी थी। ऑटो में गांव के अन्य सवारी भी थे। इस बीच रास्ते में ऑटो के पहिए के नीचे एक पत्थर आ गया, इससे ऑटो अनियंत्रित हो लहराते हुए कुछ दूर जाकर पलट गई। इस दौरान चालक बिरेन नगेशिया अपनी बहन को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसकी बहन का सिर ऑटो के नीचे दब गया। गम्भीर चोट लगने की वजह से वह बेसुध हो गई। इसके जिंदा रहने की आस में परिजन उसे कुसमी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सोमवार को सामरी पुलिस कुसमी अस्पताल में पहुंची और शव का पीएम कराने के बाद चालक के खिलाफ धारा 279.304 ए के तहत जुर्म दर्ज कर ली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ