महिलाओं को शसक्त बनाये बगैर विकसित समाज निर्माण असंभव - अटल
राजेन्द्र प्रजापति
पथरिया - नगर में गुरुवार को महिला शसक्तीकरण व्यख्यान एवम सम्मान समारोह का आयोजन प्रेस क्लब पथरिया द्वारा किया गया जिसमें अटल श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ पर्यटक मण्डल के अध्यक्ष एवं प्रमोद नायक जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए वही कार्यक्रम की अध्यक्षता बिल्हा छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में 250 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका , स्वास्थ्य मितानिन ,महिला सफाई कर्मचारी , सहित आर्थिक रूप से शसक्त बन चुकी महिला समूहों की महिलाओ को साड़ी उपहार के रूप में भेंट किया गया इसके साथ ही 50 चयनित शिक्षिकाओं , महिला चिकित्सको , अधिवक्ताओं , महिला बाल विकास के पर्यवेक्षकों , इंजीनियर को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह के पूर्व महिला शसक्तीकरण पर व्याख्यान दिया गया जिसमें सरस्वती शुशु मंदिर की शिक्षिका रीता तिवारी , शिक्षा विभाग प्रिया यादव , महिला पर्यवेक्षक बिंदु सिंह , अधिवक्ता प्रमिला टण्डन ने बालिका शिक्षा , और लैंगिक समानता पर बल दिया ।इसके बाद जिला पंचायत मुंगेली की अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने अपने व्यक्त्व मे महिलाओं से अपनी और आसपास की बच्चियों को शिक्षा ग्रहण कराये उन्हें स्कूल भेजे तभी महिला सशक्त होंगी ।तिफरा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष अनिता शुक्ला ने कहा कि महिला ठान ले तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकती है इसलिए अपनी बेटियों को बड़े लक्ष्य के लिये तैयार करे उन्होंने लड़की हु लड़ सकती हु कि बात दोहराई । श्रम मण्डल सदस्य अंबालिका साहू ने विकसित और संस्कारी समाज निर्माण के लिये घरेलू महिलाओ के योगदान को रेखांकित किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला शसक्तीकरण के लिये गौठान को महिला समूह से संचालित कराने का निर्णय लिया है साथ कई योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आगे लाया जा रहा है ।वहीं मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव ने अपने उदबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से राज्य आज महिला शसक्तीकरण, लैंगिक समानता में अग्रणी राज्यों में आ चुका है आज छत्तीसगढ़ की नारी हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है ।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक साहू ने किया ।
कार्यक्रम में ,प्रमोद नायक अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक ,राजेंद्र शुक्ला छाया विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर , संजीत बनर्जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली , जिला पंचायत सभापति वशिउल्लाह शेख , कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजा ठाकुर , सरगांव नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव तिवारी ,बोदरी नगर पंचायत अध्यक्ष ध्रुवंशी , बिलासपुर निगम के एल्डरमेन सुधा सिंह , नेतराम साहू , राजेश गेंदले , विनोद साहू , रूखमणी साहू ,पुष्पा धृतलहरे , एवम सरकारी अधिकारी के साथ प्रेस क्लब पथरिया के सदस्य चंद्रकांत मानिकपुरी संयोजक, राजेंद्र प्रजापति सहसंयोजक, दीपक साहू अध्यक्ष,प्रदीप मानिकपुरी उपाध्यक्ष, देवचरण जोशी उपाध्यक्ष,अमित बंजारे उपाध्यक्ष,रवि निर्मलकर सचिव,महेन्द्र साहू कोषाध्यक्ष,दीपक पाली सहकोषाध्यक्ष,रंजीत तेंदुलकर सहसचिव,समीर टण्डन सहसचिव,ललीत पठारी उपाध्यक्ष सहित समस्त पत्रकार उपस्थित रहे ।













0 टिप्पणियाँ