चांदो के सप्ताहिक हाट बाजार में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चांदो के सप्ताहिक हाट बाजार में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

 चांदो के सप्ताहिक हाट बाजार में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का किया गया आयोजन


अर्जुन नागवंशी

 कुसमी -   राज्य शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने जनसंपर्क विभाग द्वारा विकासखंड कुसमी कि चांदो सप्ताहिक हॉट बाजार में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का दूर दराज के आये हुऐ ग्रामीणों ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया जिसमें उन्हें शासन की हितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिली प्रदर्शनी में आकर्षण सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना  राजीव गांधी किसान न्याय योजना वनोंपज छत्तीसगढ़ मंडल  आर्थिक विकास जल जीवन मिशन श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर आदि योजनाओं का प्रदर्शनी किया जा रहा है छायाचित्र के माध्यम से प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों निर्माण उपलब्धि एवं शासन की जनकल्याणी  योजनाओं की जानकारी दी जा रही है   प्रदर्शनी की उद्देश्य जन सामान्य को उनके लाभ के प्रति योजनाओं के बारे में जानकारी  देना  एवं योजना का प्रचार प्रसार करना है   प्रदर्शनी के माध्यम से अब तक जो व्यक्ति प्रदेश सरकार की संचालित योजना से वंचित रह गए हैं वह योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर  रहे हैं ग्राम पंचायत चांदो में आयोजित होने वाले सप्ताहिक हाट बाजार निकाला शाहपुर कारचा चटनिया केकजरी बरटोला गौतमपुर खोजापुर जोधापुर मरवा तथा नवाबी नावाडीह के ग्रामीणों ने अपने जरूरत का समान खरीदने आते हैं  प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचते ग्राम कक्षाकर्चर निवासी  सुरेंद्र कुजूर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा संचालित  जनकल्याण 

कारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहां की इस सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी  के माध्यम से हमे शासन  की योजनाओं की जानकारी हो रही है जो हम ग्रामीणों के लिए लाभदायक एवं हितकारी है उन्होंने कहा कि राज्य शासन आमजनो के विकास के लिए अच्छा कार्य कर रही है 

प्रदर्शनी मे  ग्रामीणों को जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका जनमन शासन की महत्वकांक्षी योजना से संबंधित पाम्पलेट को निशुल्क वितरण किया गया सूचना शिविर में कृषि  पशुपालन  एवं विभाग के विकास खंड स्तरीय अधिकारी ने विभाग में संचालित  योजना के बारे में आम जनता को  जानकारी दी शिविर में कृषि विभाग द्वारा 05 किसानों को  मूंग बीज तथा  जैविक उर्वरक एवं कीटनाशक का वितरण किया गया  पशुपालन विभाग द्वारा 55 पशु पालकों को  दवाई  विवरण किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ