कूसमी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सेरंगदाग में जनपद सीईओ के जानकारी बीना एवं बगैर किसी एग्रिमेंट और लेआउट के नाली निर्माण कार्य शुरू

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कूसमी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सेरंगदाग में जनपद सीईओ के जानकारी बीना एवं बगैर किसी एग्रिमेंट और लेआउट के नाली निर्माण कार्य शुरू

 कूसमी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सेरंगदाग में  जनपद सीईओ के जानकारी बीना  एवं बगैर किसी एग्रिमेंट और लेआउट के नाली निर्माण कार्य शुरू

अर्जुन नागवंशी

कुसमी :- बलरामपुर जिले के विकासखंड कूसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत सेरंगदाग में नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिसमें छड़ की दूरी जो होने चाहिए उससे अधिक दूरी में बांधा जा रहा है और मटेरियल की क्वालिटी से घटिया  इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस विषय में जब इंजीनियर से जानकारी मांगी गई तो इंजीनियर रामाधीन राम ने जानकारी दी कि उन्हें नाली निर्माण की जानकारी तो है पर ना तो इस कार्य की एग्रीमेंट हुई है और ना ही कोई कागजी कार्रवाई की गई है और ना ही उनके द्वारा लेआउट किया गया है लेकिन उनके देखरेख में कार्य हो रहा है इस कार्य को बीडीसी उर्मिला सोनवानी एवं उपसरपंच के द्वारा मनमाने ढंग से कार्य करवाया जा रहा है।


सेरंगदाग में हो रहे नाली निर्माण के बारे में जब जनपद सीईओ से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बतलाया कि इस इस बारे में कुछ भी पता नहीं है बल्कि वह  संवाददाता से ही इसकी जानकारी मांग रहे थे की सेरंगदाग में किस जगह नाली निर्माण कार्य हो रहा है और किसके द्वारा किया जा रहा है इसकी जानकारी  उन्हें बताई गई और इस विषय में कार्रवाई करने की बात कही है। अब देखना यह है कि कुसमी जनपद मुख्य कार्य पालन अधिकारी के द्वारा कब तक इसकी जांच एवं कार्यवाही कि जाती है यह जांच का विषय है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ