जिला पंचायत सभापति वसील्लाह शेख के द्वारा विभिन्न पंचायत का टीकाकरण के विषय में जागरूकता करने के लिए क्या दौरा
मुंगेली । जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के ग्राम पंचायत अमोरा, अमलीकापा,भिलाई, बरदुली, कंचनपुर,बरछा, जेवरा,मोतिमपुर में महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला पंचायत सभापति वसील्लाह शेख के द्वारा विभिन्न पंचायत के टीकाकरण सेंटर में जाकर के लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूकता किया, बबलू भाई ने आगे कहा की ग्राम के अधिक से अधिक लोगो का टीकाकरण हो और इस अभियान को सफल बनाया जा सके ,कोरोना महामारी के चलते बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था उससे आप सभी वाकिफ है ,इस तरह की स्थिति दुबारा नही आय इस लिए सभी को कोविड-19 का दूसरा डोज लगवाना अति आवश्यक है ताकि आने वाले समय में इस तरह कोविड-19 जैसे महामारी बीमारी से बचा जा सके,













0 टिप्पणियाँ