डीएसपी ज्योत्सना चौधरी पहुंची उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महराजगंज अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता के संबंध में छात्राओं को किया जागरूक

Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डीएसपी ज्योत्सना चौधरी पहुंची उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महराजगंज अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता के संबंध में छात्राओं को किया जागरूक

 डीएसपी  ज्योत्सना चौधरी पहुंची उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महराजगंज अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता के संबंध में छात्राओं को किया जागरूक


कृष्णनाथ टोप्पो

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने महिलाओं, बच्चियों की सुरक्षा और शिकायतों का समाधान करने के लिए बेहद उपयोगी ऐप बनाया है, इस ऐप का नाम ‘‘अभिव्यक्ति’’ है। लोकेशन के हिसाब से एसओएस का बटन दबाते ही यूजर के पास तुरंत पुलिस सहायता पहुंचेगी। ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी, महिलाओं छात्राओं की सुरक्षा एवं सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए इस अभिव्यक्ति एप की जानकारी से अवगत कराने व इसके प्रचार प्रसार को लेकर बलरामपुर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।  

इसी कड़ी में आज  डीएसपी  ज्योत्सना चौधरी द्वारा महाराजगंज के उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पहुंचकर स्कूली छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करने एवं उसका उपयोग करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।  ज्योत्सना चौधरी ने शिक्षकों छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि यह महिला सुरक्षा के लिए बनाया गया है इसकी उपयोगिता की जानकारी एक दूसरे को साझा करें एवं आस-पड़ोस की महिलाओं को जरूर अवगत कराएं ताकि वह किसी कठिनाई के समय इस अभिव्यक्ति का उपयोग कर पुलिस सहायता ले सकें। 

इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजगंज के प्राचार्य एवं टीम रक्षक सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्कूली छात्राएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ