शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को नारायणपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
जशपुर । पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 13.01.2022 को जशपुर जिले के थाना नारायणपुर क्षेत्र की पीड़िता थाना में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि शीतल सलील केरकेट्टा द्वारा माह जनवरी 2019 में परिचय होने के बाद शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर दिनांक 20-05-2019 से 09-12-2021 तक पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता रहा, आरोपी शीतल सलील केरकेट्टा पीड़िता से शादी करने से इंकार कर रहा है, रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में अपराध क्रमांक 08/22 धारा 376 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई, विवेचना दौरान आरोपी शीतल सलील केरकेट्टा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बिसुनपुर अंबिकापुर जिला-सरगुजा (छ.ग.) को
बिसुनपुर अंबिकापुर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जेएमएफसी जशपुर में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जे.के. जांगड़े थाना प्रभारी नारायणपुर एवं आरक्षक अशोक कंसारी, सालदन तिग्गा, सुमन खलखो की विशेष भूमिका रही है।
0 टिप्पणियाँ