राजपुर पुलिस ने अवैध रूप से रेत परिवहन करते 5 ट्रैक्टर को पकड़ा
कृष्णनाथ टोप्पो
राजपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कड़े निर्देश के बाद आज राजपुर पुलिस ने थाना अंतर्गत 5 ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत परिवहन करते पकड़ कर कार्यवाही की है राजपुर क्षेत्र में लगातार रेत का कारोबार धड़ल्ले से जारी था और क्षेत्र में कार्यवाही नहीं होने से रेत माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे थे बीते दिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राजपुर पुलिस ने 5 ट्रैक्टर को जप्त कर कार्यवाही की है।
राजपुर क्षेत्रों से होकर गुजरी महानदी में कई जगह अवैध रूप से रेत निकालने हेतु रेत माफियाओं द्वारा जगह चिन्ह अंकित कर रास्ता बनाई गई है,राजपुर के गोपालपुर, सिंगचौरा, नरसिंहपुर,चिलमाकला,कुंदीखुर्द, धंधापुर, लोधीडाड,रेवतपुर,परसवारकला,करवा, अलखडीहा,खोडरो नाला, एवं कई जगह से अवैध रूप नदी नाला से रेत निकालकर अलग-अलग जगह में भंडारण करके रखी जाती है और महंगे दामों से ट्रैक्टर,टीपर, व अन्य वाहन से अवैध रूप से परिवहन कर बेचा जाता है जिससे वाहन संचालकों में मोटी रकम की आमदनी होती है अवैध रूप से रेत परिवहन का कई बार मामला आया परंतु रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि छोटी मोटी करवाही होने से नही डरते है और लगातार रेत परिवहन धड़ल्ले जारी हैं। बीते दिन छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद शासन प्रशासन हरकत में आया और आज राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने अवैध रेत उत्खनन मामले में गोपालपुर से अवैध रेत परिवहन में 5 ट्रैक्टर को जब्त कर कार्यवाही की है।जब्त की गई ट्रैक्टर सुखलाल निवासी डुमरडीह,मंजन दास निवासी डूमरडीह,विष्णु नागेश निवासी डूमरडीह,सोमार साय डूमरडीह व मुकेश सोनी डूमरडीह की सभी ट्रैक्टर है।सभी ट्रैक्टर मालिक डूमरडीह धौरपुर के है। राजपुर पुलिस ने सभी ट्रैक्टर को जप्त कर कार्यवाही कर रही है।
0 टिप्पणियाँ